जमशेदपुर। आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपनी चुनावी रणनीति को मजबूत करने के लिए तैयारी तेज कर दी है। मंगलवार की शाम इस सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य के मंत्री दीपक बिरूआ और पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह बैठक धालभूमगढ़, मुसाबनी, घाटशिला और गुंडाबांधा प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों से आए मुखिया साथियों की सहभागिता में आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य था — महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर तक की रणनीति तय करना और संगठन की मजबूती पर मंथन करना।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि घाटशिला की जनता ने हमेशा विकास और एकता की राजनीति को समर्थन दिया है। इस बार भी महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए हर कार्यकर्ता को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल एक प्रत्याशी का नहीं, बल्कि स्वर्गीय रामदास सोरेन के अधूरे सपनों और विकास की राह को पूरा करने की लड़ाई है।
आज शाम माननीय मंत्री @deepakbiruajmm जी और पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू जी की गरिमामयी उपस्थिति में धालभूमगढ, मुसाबनी, घाटशिला और गुंडाबांधा प्रखंडो से आए मुखिया साथियों संग #घाटशिला_विधानसभा_उप_चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन जी को विजयी बनाने की रणनीति पर हम लोगों… pic.twitter.com/tlnAkez1cK
— Kunal Sarangi 🇮🇳 (@KunalSarangi) October 28, 2025
मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने जनहित के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएं लागू की हैं, जिनका लाभ सीधे ग्रामीण जनता तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि इस जनसमर्थन को चुनावी जीत में परिवर्तित किया जाए। बिरूआ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर सरकार की उपलब्धियों और प्रत्याशी के योगदान को जन-जन तक पहुंचाएं।
वहीं, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि महागठबंधन एक विचारधारा है जो सामाजिक न्याय, समानता और विकास की राह पर चलता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर लोगों से संवाद करें और भाजपा की विभाजनकारी राजनीति का जवाब एकजुटता से दें।
बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि घाटशिला उपचुनाव महागठबंधन के लिए सम्मान की लड़ाई है और जनता इस बार विकास, विश्वास और अनुभव के आधार पर मतदान करेगी।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :छठ घाट से लौटते श्रद्धालुओं को मिला निःशुल्क महाप्रसाद
बैठक के अंत में सभी मुखिया साथियों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाने के लिए हर स्तर पर सक्रिय रहेंगे।

