जमशेदपुर।
हर साल की तरह इस साल भी मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा बच्चों के लिए 5 से 8 जून तक चार-दिवसीय गुरमत चेतना कैंप का आयोजन किया जायेगा। हालाँकि गुरमत चेतना कैंप से पूर्व एक जून को अभिलाषी सिखों तो अमृत पान करा गुरु का सिख बनाया जायेगा।
इस बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान भगवान सिंह बताया की आगामी 5 जून से 8 जून तक गुरुद्वारा परिसर में दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक रोजाना शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे प्रतिभागी बच्चे सिख धर्म के इतिहास, 35-अखरी, दस्तार सजाने की कला सहित सिख रहत मर्यादा, अनुशासन और वीर योद्धाओं की जीवनी के बारे में प्रचारकों से ज्ञान प्राप्त करेंगे।
मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि एक जून को गुरुद्वारा परिसर में अमृत संचार शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें इच्छुक सिख चाहे वह महिला, पुरुष, बच्चे हो या बुजुर्ग हों अमृतपान कर गुरु के सिख बन सकते हैं।
उन्होंने जमशेदपुर की सभी सिख संगत से विनती करते हुए कहा की गुरमत चेतना कैंप और अमृत संचार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर गुरु वाले सिख बन औरों को भी प्रेरित करें।
Comments are closed.