JAMSHEDPUR NEWS :देश का पहले मैग्नीशियम प्लांट का शिलान्यास, 120 किग्रा रोजाना होगा मैग्नीशियम का उत्पादन
जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) ने मंगलवार को नीलडीह में मैग्नीशियम प्लांट का शिलान्यास किया गया । इस प्लांट का शिलान्यास नीलडीह में सीएसआईआर के डायरेक्टर जनरल डा. एन कलेईसेल्वी ने किया। नये प्लांट में पिजन प्रोसेस टेक्नोलाजी तथा अन्य आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका निर्माण वर्ष 2026 तक कर लेना है। इसकी कुल लागत 10 करोड़ रुपये हैं। शिलान्यास के मौके पर डीजी डा. एन कलेईसेल्वी ने कहा कि पूर्ण रूप से यह एनएमएल की तकनीक यानि आत्मनिर्भर भारत के तहत है। मैग्नेशियम का इस्तेमाल रक्षा अनुसंधान, न्यूक्लियर क्षेत्र, अंतरिक्ष व व्यावसायिक इस्तेमाल में किया जाता है। भारत में डोलोमाइट भरपूर मात्रा में भारत में उपलब्ध है। डोलोमाइट, कैल्शियम कार्बोनेट, मैग्नीशियम कार्बोनेट रहता है। इस प्लांट को लगाने भारत के रक्षा विभाग ने भी सपोर्ट किया है। इस प्लांट के प्रारंभिक चरण में रोजाना 120 किग्रा मैग्नीशियम का उत्पादन होगा। साथ ही इसकी क्षमता का विस्तार रोजाना 200 किग्रा तक किया जा सकता है।
Comments are closed.