Jamshedpur News:पत्नी के खिलाफ थाने पहुंचे जमशेदपुर के पूर्व सांसद, IAS पत्नी से हैं परेशान

992

जमशेदपुर। जमशेदपुर के पूर्व सांसद व टीवी सीरियल महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले मशहूर एक्टर नीतीश भारद्वाज अपनी एक्स पत्नी मध्य प्रदेश कैडर की IAS स्मिता भारद्वाज से परेशान हैं। इसको लेकर उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में नीतीश भारद्वाज ने बताया है कि स्मिता भारद्वाज उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, नीतीश भरद्वाज ने भोपाल पुलिस के कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र को मेल लिखकर उनसे मदद मांगी है. उनकी एक्स वाइफ उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने के साथ-साथ उनकी जुड़वा बेटियों से मिलने भी नहीं देती हैं.

क्या है पूरा मामला

 

गौरतलब है कि दूसरी शादी के रूप में नीतीश भारद्वाज ने मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी स्मिता के साथ शादी रचाई थी। हालांकि कुछ सालों बाद नीतीश और स्मिता का तलाक हो गया। विभिन्न न्यूज पोर्टलों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश की एक्स वाइफ उन्हें अब भी तंग कर रही है। खबर है कि नीतीश ने मेल के जरिए भोपाल के पुलिस कमिश्नर को मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि स्मिता उन्हें मानसिक तौर पर काफी परेशान कर रही है। सिर्फ इतना ही नहीं वह उन्हें उनकी बेटियों से भी नहीं मिलने देती हैं।
नीतीश भारद्वाज की इस शिकायत को मद्देनजर रखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। अपनी इस शिकायत में मूल रूप से नीतीश ने प्रशासन से मदद मांगी है। इस तरह से एक बार फिर से महाभारत के श्री कृष्ण का नाम चर्चा का विषय बन गया है।

नहीं चली नीतीश की दूसरी शादी
———————————
दरअसल साल 2009 में नीतीश भारद्वाज ने स्मिता घाटे के साथ दूसरी शादी की थी। शुरुआत में इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक चला और शादी के कुछ सालों बाद इनके घर दो जुड़वा बेटियों ने भी जन्म लिया। लेकिन वक्त के साथ इनके रिश्ते में दरार आ गई और 2019 में इनकी राहें हमेशा के लिए जुदा हो गईं।

जमशेदपुर के सांसद रह चुके है नीतीश

टेलीविजन के पौराणिक शो ‘महाभारत’ में कृष्ण की भूमिका से हर किसी के दिलों पर छाप छोड़ने वाले अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने1996 में भाजपा के टिकट पर जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र का चुनाव जीता था। उक्त चुनाव में नीतीश भारद्वाज ने तब के दिग्गज नेता जनता दल प्रत्याशी इंदर सिंह नामधारी को 55,137 वोटों से पराजित किया था। नीतीश भारद्वाज को दो लाख 21 हजार 702 वोट मिले थे। हालांकि सांसद चुनाव के बाद वे जमशेदपुर न के बराबर आए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More