जमशेदपुर। झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ट्रेन संख्या 18103/18104 – जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के संचालन को पुनः प्रारंभ करने का अनुरोध किया है। यह ट्रेन टाटानगर से अमृतसर के बीच चलती है और झारखण्ड तथा पंजाब के बीच एक महत्वपूर्ण यात्री सेवा के रूप में जानी जाती है। अपने पत्र में श्री दास ने बताया कि नवंबर 2025 से फरवरी 2026 तक इस ट्रेन के अस्थायी रूप से बंद रहने से यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। इस अवधि में विवाह और तीर्थयात्रा का मौसम होता है और उत्तर भारत की ओर यात्रा की मांग में अत्यधिक वृद्धि होती है।
उन्होंने उल्लेख किया कि यह ट्रेन जमशेदपुर, चक्रधरपुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से सिख समाज के लिए, जो बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में निवास करते हैं।
श्री दास ने अपने पत्र में कहा कि ट्रेन सेवा के निलंबन से श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रेल मंत्रालय इस अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा और शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई कर ट्रेन सेवा को पुनः आरंभ करेगा, जिससे झारखण्ड और पंजाब के बीच यात्रियों की सुविधा निरंतर बनी रहे।

