अन्नी अमृता

जमशेदपुर.
नालसा जजमेंट 2014 और ट्रांसजेंडर एक्ट 2019के लागू होने के बावजूद ट्रांसजेंडर समुदाय अब भी अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत है.उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर अक्सर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.इसी के मद्देनजर जमशेदपुर क्वीयर सर्किल की ओर से बुलेवर्ड होटल बिष्टुपुर में एक परामर्श शिविर सह वर्कशाॅप का आयोजन हुआ.इसमें काफी संख्या में ट्रांसजेंडर समुदाय से लोग,सिविल सोसाइटी के सदस्य,स्वास्थ्य कार्यकर्ता,युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए.इस परामर्श शिविर सह वर्कशाॅप का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय के विशिष्ट स्वास्थ्य जरुरतों को संवाद,आंकड़ों और सामूहिक कार्रवाई के जरिए सामने लाना और समाधान तलाशना था.
इस परामर्श शिविर सह वर्कशाॅप में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने अपनी परेशानियों को साझा करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में ट्रांस क्लिनिक खोलने की एक स्वर में मांग की. उनलोगों ने कहा कि ट्रांस क्लिनिक या ट्रांसजेंडर स्वास्थ्य केंद्र ऐसे बनें जहां HRT, जेंडर अफर्मिंग सर्जरी, STI/HIV देखभाल डर्मेटोलाॅजी सपोर्ट,स्तन प्रत्यारोपण या निष्कासन और प्रोफेशनल मानसिक स्वास्थ्य परामर्श जैसी सेवाएं उपलब्ध हो.इस दौरान प्रतिभागियों के समक्ष एक सामुदायिक हेल्थ केयर सर्वेक्षण को प्रस्तुत किया गया जिसमें बताया गया कि 70प्रतिशत से अधिक प्रतिभागी सार्वजनिक अस्पतालों में जाने से बचते हैं क्योंकि उन्हें वहां दुर्व्यवहार या उपहास उड़ाए जाने का अंदेशा होता है.हार्मोनल थेरेपी और जेंडर अफर्मिंग सर्जरी झारखंड में उपलब्ध नहीं है जिसके कारण कई लोग दिल्ली या कोलकाता जाना या फिर असुरक्षित तरीके से सेल्फ मेडिकेशन करना चुनते हैं.सर्वेक्षण में मानसिक स्वास्थ्य संकेतक बेहद चिंताजनक थे–82प्रतिशत ने मूड स्विंग्स, 74प्रतिशत ने डिप्रेशन और 66प्रतिशत ने एंक्जायटी की बात कही.
कार्यक्रम का समापन एक 15सदस्यीय ट्रांसजेंडर नेतृत्व वाली वकालत समिति के गठन से हुआ जो रांची जाकर स्वास्थ्य मंत्री को अंतिम सिफारिशें सौंपेगी.
जमशेदपुर क्वीयर सर्किल के संस्थापक शौविक साहा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र जमशेदपुर के अलावे दूर दराज जैसे जादूगोड़ा, चक्रधरपुर,चाईबासा व अन्य इलाकों से भी प्रतिभागी पहुंचे.इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि बोस, युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती,पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता,पुष्पा कुमारी, डाॅली, संजना,साहिबा,बेबो, सुमिरा,अभिषेक,सुमित व अन्य लोग उपस्थित हुए.कांग्रेस नेता सह पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा बतौर अतिथि मौजूद थे.उन्होंने आश्वासन दिया कि ट्रांसजेंडर समुदाय की मांगों को वे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी तक पहुंचाएंगे.