JAMSHEDPUR NEWS :लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ पर सूर्यधाम सिदगोड़ा के छठ घाट तालाब में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ पर सूर्यधाम सिदगोड़ा के छठ घाट तालाब में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, व्रतधारियों और श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात रहे सूर्य मंदिर के सदस्य, शिविर लगाकर शीतल शर्बत की दी सेवा।

0 92
AD POST

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। वहीं, महापर्व चैती छठ पर एक बार फिर सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम में आस्था के जनसैलाब का अनुपम दृश्य देखने को मिला। सूर्य मंदिर परिसर में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ हजारों छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने छठ घाट तालाब पर पहुंचे। इस दौरान छठव्रतियों ने छठी मइया और भगवान भास्कर की आराधना की और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। सूर्यधाम परिसर में हर ओर छठी मैया की मधुर गीत सुनायी दे रही थी। इस अवसर पर हजारों छठव्रतियों के संग जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और सभी को महापर्व छठ की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सूर्य मंदिर समिति की ओर से शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच शीतल शर्बत की सेवा दी। सूर्य मंदिर समिति की ओर से महापर्व चैती छठ को लेकर दोनों छठ घाट तालाबों की सुंदर साफ- सफाई की गई थी। वहीं, रंग-बिरंगी लाइटों से घाटों और फूलों से पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। वहीं, शुक्रवार को सूर्य उपासना के महापर्व चैती छठ पर उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रती हवन और पारण करेंगे। लोक आस्था का छठ महापर्व को लेकर सूर्यधाम में भक्ति व उल्लास का वातावरण है। शुक्रवार को चार दिवसीय महापर्व का समापन हो जाएगा। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं मंदिर समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ महापर्व हमारी आस्था, शुद्धता और प्रकृति प्रेम का प्रतीक है। यह पर्व सिर्फ सूर्य उपासना ही नहीं, बल्कि समाज को संयम, निष्ठा और स्वच्छता का संदेश भी देता है। छठ महापर्व पर सूर्य मंदिर समिति ने छठव्रतियों की सेवा और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया है, जिससे उन्हें कोई असुविधा ना हो।

AD POST

वहीं, सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से छठव्रतियों के लिए स्वच्छता एवं सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। मंदिर परिसर में स्थित दोनों तालाबों की साफ-सफाई के पश्चात इसमें स्वच्छ निर्मल जल भरा गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह में भी शिविर लगाकर गाय का कच्चा दूध, अगरबत्ती, चाय एवं पेयजल की सेवा प्रदान की जाएगी।

इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, सुशांत पांडा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, रूबी झा, बंटी अग्रवाल, प्रेम झा, बोलटू सरकार, कंचन दत्ता, प्रमोद मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, गुंजन यादव, संतोष ठाकुर, अमित मिश्रा, कुमार अभिषेक, छक्कन चौधरी, गोबु घोष, बंटी सिंह, उज्ज्वल सिंह, काजू शांडिल, सतीश सिंह, उमेश गिरी, धनेश्वर सिंह, संजीत चौरसिया, किशोर साहू, रौशन सिंह, आकाश दास, निर्मल गोप, अनिकेत रॉय, रमेश पांडेय समेत अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

21:16