जमशेदपुर : अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में साकची आम बागान में जनहित के मुद्दों को लेकर संपूर्ण भारत भ्रमण पैदल यात्रा पर निकले सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार के आगमन पर भव्य स्वागत हुआ. इस अवसर पर समाज के लोगों ने विजय का स्वागत किया. इस अवसर पर विजय ने बताया कि पदयात्रा के माध्यम से लोगों में जागृति लाने का प्रयास कर रहे हैं. अबतक वे 10 राज्यों का पदयात्रा कर चुके हैं और इस दौरान युवाओं में जो जोश देखा और उमंग देखे हैं, उससे प्रतीत हो रहा है कि भारत अब अपनी अग्रणी भूमिका में आ गया है. भारत को अब शासक बनने की जरुरत है, तभी देश का तस्वीर और तकदीर बदल सकती है जो निम्नलिखित मांग है इस मांग को लेकर भारत भ्रमण पर निकले हैं पूरे देश में व्यवस्था में परिवर्तन हो,पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक सभी संसाधनों में युवाओं को 80% भागीदारी रहे,युवा बेरोजगारों को निश्चित बेरोजगारी भत्ता दिया जाए,कर्मचारियों की तरह राजनीतिज्ञों की उम्र सीमा सदन के सदस्यों राजनेताओं के लिए दोहरे पेंशन की व्यवस्था खत्म हो,सरकारी खर्च पर चुनाव कराया जाए ताकि गरीबों को भी भागीदारी मिल सके,नशा मुक्त युवा भारत हो ये मांग को लेकर भारत भ्रमण यात्रा पर निकले हैं स्वागत करनेवालों में राकेश साहू के साथ राजेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, महामंत्री पिंटू साव, उपाध्याय पप्पू साव, वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, संचालन समिति सदस्य चंदिका प्रसाद, महिला अध्यक्ष पूजा साहू, महिला उपाध्याय रीता देवी, प्रभात कुमार, लंकेश साहू, सत्यदेव प्रसाद, अशोक साहू, भोला प्रसाद आदि मौजूद थे.
Comments are closed.