जमशेदपुर.
शुक्रवार को श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर के प्रांगण में आभार ज्ञापन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें जुलाई से 20 सितंबर तक प्रशिक्षण ले रहे महिला विश्वविद्यालय के प्रशिक्षुओं को विदाई दी गई. ये प्रशिक्षु इग्नू के समन्वयक एवं बी.एड. की अध्यापिका डॉ . त्रिपुरा झा की देख – रेख में बी.एड. का प्रशिक्षण ले रहे थे.
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान सचीव डॉ . हरिबल्लभ सिंह ‘ आरसी ‘ ने कहा कि शिक्षकों के हाथ में देश का भविष्य होता है. श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के सचिव डॉ. हरि वल्लभ सिंह अर्सी द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. महिला विश्वविद्यालय के इग्नू के समन्वयक एवं बी.एड. संकाय की अध्यापिका डॉ . त्रिपुरा झा ने विद्यालय का धन्यवाद करते हुए प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएँ दीं. विद्यलय की प्राचार्या संगीता सिंह ने कहा कि शिक्षक न सिर्फ बच्चों को पढ़ाएँ बल्कि उन्हें अच्छा इंसान बनाने की भी कोशिश करें. आज के कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्राएं, बी.एड.की अध्यापिका एवं इग्नू के समन्वयक डॉ . त्रिपुरा झा व प्रशिक्षु शामिल थे.
Comments are closed.