जमशेदपुर।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुकड़ाडीह में शिक्षिका नीलम गौड़ा का सेवानिवृत्ति के फल स्वरुप विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोड़ैया सोरेन के अध्यक्षता में संपन्न हुआ| कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने शिक्षिका के विद्यालय में योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षिका नीलम गौड़ा एक कर्मठ ,लगन शील एवं अनुशासन प्रिय शिक्षिका थी उनके विद्यालय से सेवानिवृत्त हो जाने से विद्यालय परिवार रिक्त हो गया है जिसकी भरपाई कर ना असंभव है| विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें शॉल ,बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र कर्ण जी उपस्थित होकर शिक्षिका के मंगलमय भविष्य की कामना की| विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोड़ैया सोरेन जी ने शिक्षिका के रूप में उनके के किए गये उत्कृष्ट कार्यों का जिक्र किया |सभा का संचालन दीपक कुमार ने किया| आज के समारोह में सुंदर नगर क्षेत्र के सीआरपी, शिक्षक बागुन पातर, उपमा कुमारी ,रंजीत झा, दीपक कुमार,मंजूषा केरकेट्टा, माया हांसदा, एवं आकाश चौबे सहित क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|
Comments are closed.