जमशेदपुर। प्री मानसून में बिजली की समस्या आंमलोगो को न हो उसे लेकर बिजली विभाग ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है। गुरुवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर के अंतर्गत प्री-मौनसून अत्यावश्यक लाईन मरम्मती (पेड़ की डाली छटाई, 11 केवी जम्पर, पुराने पोर्सलीन इंसुलेटर को बदलने, ट्रांसफार्मर का अर्थिंग, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर, इत्यादि का मरम्मती का काम किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur News : जमशेदपुर का तापमान 40.4 डिग्री
इस कारण निम्न फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 7.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक बंद रहेंगें।
1.11केवी सुंदरनगर फीडर
2. 11 केवी जेल फीडर
3.11 केवी बावन गोरा फीडर
4. 11 केवी जुगसलाई फीडर
5. 11 केवी गोविंदपुर फीडर
6.11 केवी भुईयाडीह फीडर
7. 11 केवी पी0 एच0 ई0 डी0 फीडर
इसे भी पढ़ें:- Bihar Teacher Recruitment 2023 : बिहार में 1.70 लाख शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी, 15 जून से ऑनलाइन आवेदन
प्रभावित क्षेत्र
करनडीह, करनडीह चौक, गैताडीह, चीनूडीह, घाघीडीह जेल, सरजमदा, सलगाजोड़ी, विद्यासागरपल्ली , सोपोडेरा, तिलकागढ़ , छोलागोडा , लटटूगोडा, चांदनी चौक, मिल्लत नगर, इस्लाम नगर, हबीब नगर ईदगाह मैदान, महतो पारा रोड, गौरीशंकर रोड, पुरानी बस्ती रोड, हिल व्यू एरिया, छोटागोविन्दपुर, शेषनगर, कैलाशनगर, पटेलनगर, राँची रोड, विवेकनगर, सिंगल, खैरवनी, बालाजी नगर अमलतास सिटी, धानचटानी, लोयावासा, बुरुडीह, केसिकुदर, खखड़ीपाड़ा, भुइयाँडीह ग्वाला बस्ती, शांतिनगर, बाबूडीह, लालभट्टा, कानूभट्ठा, आदर्श नगर, कल्याण नगर, इंद्रा नगर, निर्मल नगर, छाया नगर, चंडी नगर, किशोरी नगर, गुड़िया मैदान, गिट्टी मशीन, जी. एल. चर्च, सुअर मैदान, जैहरा स्थान इत्यादि।
Comments are closed.