जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने इस सीट से सोमेश चंद्र सोरेन को प्रत्याशी बनाया है और उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार रणनीति बना रही है।
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को घाटशिला स्थित झामुमो कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पार्टी प्रमुख एवं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 3 नवंबर को घाटशिला पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री मुसाबनी प्रखंड के कोईली सूदा मार्शल ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
https://twitter.com/KunalSarangi/status/1985189870059524229
READ MORE ;Jamshedpur News :भदुआ में भूमिज-मुंडा समाज का मिलन समारोह, शहीद पार्क बनाने की घोषणा
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की यह सभा घाटशिला क्षेत्र में चुनावी माहौल को नया रुख देगी। इस जनसभा में बड़ी संख्या में झामुमो समर्थक और आमजन जुटेंगे। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि झामुमो की सरकार ने जनहित में कई योजनाएँ शुरू की हैं और जनता इन योजनाओं से लाभान्वित हो रही है। इसलिए इस बार जनता निश्चित रूप से झामुमो के प्रत्याशी सोमेश सोरेन को विजयी बनाएगी।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का यह दौरा न केवल संगठन को मजबूती देगा बल्कि कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भी भरेगा। बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जनसभा में लाएँ और मुख्यमंत्री के संबोधन को सफल बनाएं।
झामुमो ने दावा किया है कि घाटशिला सीट पर जनता का समर्थन उनके साथ है और आगामी चुनाव में पार्टी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।
READ MORE :Jamshedpur News :सर्प रक्षक रजनी सहित पांच महिलाएं हुईं सम्मानित
