राष्ट्रीय कुष्ठ उनमूलन कार्यक्रम अंतर्गत डेमियन फाउंडेशन इंडिया ट्रास्ट के सौजन्य से नोडल कुष्ठ चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कुष्ठ कर्मियों का दो दिवसीय कुष्ठ रोग प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सिविल सर्जन सभागार, पूर्वी सिंहभूम में आयोजित किया गया।
READ MORE : JAMSHEDPUR NEWS :डिमना चौक पर गांजा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, छह थानों में दर्ज हैं आपराधिक मामले
दो दिवसीय कुष्ठ प्रशिक्षण के दूसरे एवं अंतिम दिन डेमियन फाउंडेशन के कार्यक्रम पदाधिकारी-चेन्नई से श्री सोमशेखर रेड्डी तथा राज्य समन्वयक डॉ0 गौतम कुमार ने सभी प्रतिभागियों को एम0डी0टी0 के नया रिवाइज्ड ट्रीटमेंट रेजिमेंन के बारे में अवगत कराया l श्री रेड्डी ने बताया की एक अप्रैल 2025 से पूरे भारतवर्ष में नया उपचार पद्धती को लागू किया गया है l नया पद्धती के आने से अब सिर्फ दो तरह के एम0डी0टी0 दवा दी जाएगी l पहले कुष्ठ रोग के ईलाज के लिए चार प्रकार के एम0डी0टी0 मरीजों को दी जाती थी l अभी सिर्फ दो ही प्रकार के एम0डी0टी0 दी जाएगी जैसे चौदह वर्ष के ऊप्परवाले मरीजों को एडल्ट एम0डी0टी तथा चौदह वर्ष के नीचे वाले मरीजों को चाईल्ड एम0डी0टी प्रदान किया जाएगा l
READ MORE : JAMSHEDPUR NEWS :डिमना चौक पर गांजा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, छह थानों में दर्ज हैं आपराधिक मामले
डॉ0 गौतम कुमार ने सभी प्रतिभागियों को पेशेंट कार्ड, ट्रीटमेंट कार्ड, सेंसरी टेस्टिंग, भी0एम0टी,डब्लू0एच0ओ ग्रेडिंग डिसाबिलिटी, पी0ई0पी- एस डी0आर0, सिंगल डोज़ रिफाम्पीसिन,
के बारे में विस्तारपूर्वक बताया l
जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ 0 राजीव लोचन महतो ने दिव्यांगता रोकथाम एवं चिकित्सीय पुनर्वास एवं रिकस्ट्रक्टिव सर्जरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 मृत्युंजय धाउड़िया ने बताया कि कुष्ठ रोग का जल्द पहचान कर ईलाज कराने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है। कुष्ठ रोग की एम0डी0टी0 दवा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क उपलब्ध है l
डेमियन फाउंडेशन के क्षेत्रीय समन्वयक श्री कामदेव बेसरा ने कुष्ठ मरीजों को होने वाले रिएक्शन को कैसे मैनेजमेंट करने के साथ-साथ सेल्फ केयर एवं सेकण्डरी लेवल रिफरल सेंटर के बारे में विस्तार से बताया l

