Jamshedpur News :पूर्वी सिंहभूम में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी, सरकारी स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू हो – डॉ अजय
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी, सरकारी स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू हो – डॉ अजय
Jamshedpur
कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,पूर्व आईपीएस डॉ अजय कुमार ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिखकर झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए सरकारी स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का अनुरोध किया।
डाॅ.अजय कुमार ने पत्र में कहा कि इन स्कूलों में मार्च 2020 के बाद से किसी भी सरकारी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है और आश्चर्य की बात है कि एक पारा शिक्षक को एक सरकारी स्कूल का कार्यवाहक प्रधानाध्यापक बनाया गया है।
डाॅ.अजय ने बारानाटा (U.M.S, Baranata School) गांव के एक स्कूल का उदाहरण दिया और कहा यदि विद्यालय में शिक्षकों का समीकरण देखें, तो हम देखते हैं कि कक्षा 6 से 8 के लिए केवल 1 पारा शिक्षक और कक्षा 1 से 5 तक के लिए केवल 2 पारा शिक्षक हैं और इस स्कूल में कुल 170 विद्यार्थी हैं। हम अंदाजा लगा सकते हैं कि इन पारा शिक्षकों और यहां तक कि हमारे छात्रों के लिए भी यह कितना कठिन होता होगा।
झारखंड सरकार मौजूदा साल को नियुक्ति वर्ष के तौर पर मना रही है, जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन करने की कोशिश की जा रही है इसी योजना के तहत जिला प्रशासन तत्काल सरकारी स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करे, ताकि हमारे छात्र और झारखंड के भविष्य को उचित शिक्षा मिले।
Comments are closed.