JAMSHEDPUR NEWS :पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन ने किया दोमुहानी संगम पर खिचड़ी वितरण
युवा मंच सुरभि शाखा ने नदी संगम पर मनाया पतंग उत्सव
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया. अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने बतलाया कि लगभग 8000 श्रद्धालुओं के मध्य खिचड़ी सब्जी का भोग वितरण किया गया. इस अवसर पर अशोक चौधरी, संतोष अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, संदीप मुरारका, जीवन नरेड़ी, शंकर लाल गुप्ता, बालमुकुंद गोयल, महावीर अग्रवाल, निर्मल काबरा, दीपक पारीक, विजय आनंद मूनका, मानव केडिया, अनिल मोदी ओम प्रकाश रिंगसिया, बजरंग अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, महावीर मोदी, अमित अग्रवाल मोनू, सीताराम देबुका, गोविंद अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, सुरेश कांवटिया, बजरंग अग्रवाल, मंटू अग्रवाल, अजय भालोटिया, लिपु शर्मा, सुनील देबुका, बजरंग लाल अग्रवाल, लाला मूनका, बिमल अग्रवाल, सन्नी संघी, प्रवीण भालोटिया, नवनीत चौधरी, महेश भाऊका, ऋषभ चेतानी, दीपक चेतानी, अंशुल रिंगसिया, ललित डांगा, आकाश शाह, अमर मूनका, बबलू अग्रवाल मिनी, टोनी भालोटिया, लाला जोशी, अरुण गुप्ता, सार्थक अग्रवाल, बिनोद खेमका, उत्तम मोदी, मुकेश बंसल, कुशल गनेड़ीवाल, विनीत अग्रवाल, अशोक अग्रवाल श्री ज्वेलर्स, रमेश अग्रवाल सीए, गोपाल हरलालका सीए, निर्मल पटवारी, रोहित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रमेश मूनका, सुनील खंडेलवाल, पीकू संघी, विनोद शर्मा, उमेश खीरवाल, कमल सिंघल, गगन रुस्तगी, मुरारी लाल अग्रवाल, ललित डांगा, सुमित मूनका, अनिल रिंगसिया, राजेश खेमका, ओमी मूनका, रमेश मूनका, अश्विनी अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, पीयूष गोयल, ललित अग्रवाल, महेंद्र मोदी, कन्हैया लाल अग्रवाल, पीयूष गोयल, पुनीत कांवटिया, राजीव अग्रवाल अधिवक्ता, मदन लाल अग्रवाल, पप्पू संघी, मनीष अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, संतोष अग्रवाल कदमा, रतन नरेड़ी, संजय शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे.
बिस्किट और वस्त्र का भी हुआ वितरण
इस अवसर पर अमित रूंगटा के सौजन्य से बिस्किट का एवं सुनील खंडेलवाल के सौजन्य से वस्त्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सुरभि शाखा की महिलाओं द्वारा पतंग उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं व युवतियों ने जमकर पतंगबाजी की और मकर पर्व का आनंद लिया. मुख्य रुप से कविता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, नेहा चौधरी, सपना भाऊका, पायल अग्रवाल, अंजू चेतानी, अर्चना अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, रजनी बंसल, अनु मित्तल, प्रीति कांवटिया, पिंकी खेड़िया, श्रीजी गर्ग, सविता गर्ग, निशा सिंघल, वीणा खीरवाल, सुशीला खीरवाल, मंजू कांवटिया, कुसुम अग्रवाल शालिनी अग्रवाल ने पतंग उत्सव में भाग लिया.