Jamshedpur News:रविवार को कलाकृति ऑडिटोरियम में सहयोग की ओर से आयोजित होगा डाॅ वीणा रानी श्रीवास्तव न्यास सम्मान समारोह
जमशेदपुर।
रविवार शाम 5.00बजे कलाकृति ऑडिटोरियम कदमा में डॉ.वीणा रानी श्रीवास्तव की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता *आओ बचपन सँवारें* के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिन लोगों ने अपनी रचनाएं भेजकर सहयोग किया था, उन्हें प्रमाण पत्र एवं पुस्तक भी दिया जाएगा. साथ ही अनुज सिन्हा के निर्देशन में *गधे की बारात* नाटक की प्रस्तुति होगी.एक प्रेसवार्ता में सहयोग के प्रतिनिधियों ने उपरोक्त जानकारी दी.प्रेसवार्ता में डाॅ जूही समर्पिता, डाॅ सुधा गोयल, डाॅ अनीता शर्मा व अन्य उपस्थित थीं.
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘वैदुष्यमणि सम्मान’ और ‘ वैदुष्य प्रभा सम्मान’ दिया जायेगा.डाॅ वीणा रानी श्रीवास्तव शिक्षाविद, संस्कृतिकर्मी, समाज सेवी, हिन्दी
को समर्पित पटना वि.वि.के हिन्दी विभाग की अध्यक्ष थीं, जिनकी जयन्ती के अवसर पर हर वर्ष यह विशेष आयोजन किया जाता है.
इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर एक बाल कहानी लेखन और बाल कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार बाल कथा के लिए वैदुष्य मणि वीणा रानी श्रीवास्तव पुरस्कार,11 हज़ार की पुरस्कार राशि के साथ दिल्ली से आई साहित्यकार मीनू त्रिपाठी को प्रदान किया जायेगा .द्वितीय पुरस्कार बृजेन्द्र नाथ मिश्रा और तृतीय पुरस्कार राकेश रमण
‘रार ‘ को दिया जाएगा.
बाल कविता के लिए वैदुष्य प्रभा सम्मान 11 हज़ार की राशि के साथ प्रतिष्ठित कवयित्री डाॅ. कल्याणी कबीर को प्रदान किया जाएगा.वहीं बाल कविता में द्वितीय पुरस्कार बसंत जमशेदपुरी और शिप्रा सैनी’मौर्या’ को और तृतीय पुरस्कार पामेला घोष दत्ता को दिया जाएगा.
इस बाल कथा प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 100 प्रविष्टियां आईं
थीं.निर्णायक मंडल में यू .के .की डाॅ. शैल अग्रवाल, दिल्ली से डाॅ.अर्चना अनुप्रिया और झारखण्ड से कथाकार कमल थे.प्रविष्टियों का एक संकलन प्रकाशित हुआ जिस की मुख्य सम्पादक डाॅ.मुदिता चन्द्रा हैं और सम्पादक डाॅ कल्याणी कबीर व भवेश कुमार हैं.
पुस्तक का लोकार्पण मुख्य अतिथि सुचित्रा सिन्हा(स्पेशियल रिपोटियर, झारखंड, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) और विशिष्ट अतिथि साहित्यकार कर्नल प्रवीण त्रिपाठी करेंगे.
सम्मान समारोह के बाद अनुज प्रसाद द्वारा निर्देशित नाटक ‘गधे कीबारात ‘ का मंचन किया जाएगा.
Comments are closed.