Jamshedpur News :30 दिसम्बर को जुगसलाई पहुंचेगी ढांढण वाली दादी जी की दिव्य ज्योत रथयात्रा
सत्यनारायण मंदिर में स्वागत और शिव मंदिर में होगा भजन
जमशेदपुर। भारत भ्रमण पर निकली कुल देवी श्री ढांढण वाली दादी मां (श्री टीडा गेला दादी जी) की दिव्य ज्योत रथयात्रा सोमवार 30 दिसम्बर को जुगसलाई पहुॅचेगी। यह ज्योत रथयात्रा कोलकाता से जमशेदपुर आयेगी। जुगसलाई चौक बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में दोपहर 3 बजे दिव्य ज्योत रथयात्रा का स्वागत किया जायेगा। शाम 5 बजे से शिव मदिर में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसकी सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं। इसका आयोजन श्री ढांढण शक्ति प्रचार मंडल टाटानगर द्धारा किया जा रहा हैं। कार्यक्रम संयोजक सीता राम भरतिया, माधव भरतिया, विराट भरतिया एवं निखिल बजाज ने बताया कि स्वागत यात्रा में छउ नृत्य, ऊंट की सावरी, बैंड बाजा के साथ सभी भक्त दादी मां की ध्वजा लेकर साथ चलेंगे। जुगसलाई एमई स्कूल रोड स्थित श्री राजस्थान शिव मंदिर पहुॅचकर स्वागत यात्रा संपन्न होगी। भजन संध्या में आमंत्रित कलाकार कोलकाता के मूलचंद बजाज, अविनाश अग्रवाल, मोनू मोर एवं कविता अग्रवाल द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जायेगी। इसे सफल बनाने में संस्था से जुड़े भरतिया एवं बजाज परिवार के सभी सदस्य लगे हुए हैं। इस ज्योत रथ यात्रा को कोलकाता से जमशेदपुर लाने के लिए संस्था के सदस्य विनित भरतिया, रचित बजाज, कृष्णा भरतिया एवं हर्षित भरतिया कोलकाता गये हुए है। मालूम हो कि राजस्थान के फतेहपुर के श्री टीडा गेला से कुल देवी मां ढांढण वाली दादी जी की दिव्य ज्योत रथयात्रा यात्रा विगत 11 दिसंबर को ढांढण शक्ति धाम से शुभारंभ हुई हैं, जो भारत भ्रमण कर वापस 25 जनवरी को राजस्थान ढांढण शक्ति धाम में पहुंचेगी।