जमशेदपुर
करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर में जिला प्रशासन, क्रीडा विभाग ईस्ट सिंहभूम, मेरा भारत नेहरू (युवा केंद्र ईस्ट सिंहभूम) तथा नेशनल सर्विसेज स्कीम NSS ईस्ट सिंहभूम के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन समारोह कॉलेज ऑडिटोरियम में पूर्वाहन 11:00 बजे आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती शताब्दी मजूमदार (एसडीओ धालभूम) थी। उनके अलावा श्री अमित कुमार (जिला खेल पदाधिकारी) शामिल हुए। कार्यक्रम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कॉलेज की छात्रा मुस्कान ने बहुत ही सुंदर संगीत नृत्य प्रस्तुत किया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने स्वागत भाषण द्वारा अतिथियों का स्वागत करीम सिटी कॉलेज के प्रांगण में किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में सफलताओं से ज्यादा असफलताएं मिलती हैं परंतु उन्हीं असफलताओं के बीच से कामयाबी की राह निकलती है। शर्त बस इतनी है कि मनुष्य नतीजे से अधिक अपनी कोशिशों पर ध्यान दे।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालय एवं दूर दराज से आए युवाओं के दरमियान कविता, संगीत, विज्ञान मेला, पेंटिंग, फोटोग्राफी, भाषण, लोक नृत्य तथा कहानी लेखन जैसी 11 तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। सभी प्रतियोगिताओं में समाज के योग्य एवं आमंत्रित निर्णायकों ने निर्णय किया। सफल प्रतिभागियों को यहां नगद राशि का इनाम देकर सम्मानित किया गया एवं उनमें से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग भी लेंगे। आज का यह कार्यक्रम दिनभर चला। कार्यक्रम को आयोजित करने में डॉ कमल कुमार महतो (एनएसएस नोडल ऑफिसर, पटमदा डिग्री कॉलेज) श्रीमती अंजली कुमारी (जिला युवा पदाधिकारी), श्री अविनाश त्रिपाठी (जिला युवा पदाधिकारी) डॉ आले अली (एनएसएस अधिकारी करीम सिटी कॉलेज) एवं एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज की विशेष भूमिका रही। मानव घोष ने सभा का संचालन किया।
Comments are closed.