JAMSHEDPUR NEWS :सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम, डॉ0 साहिर पाल के अध्यक्षता मे जिला स्तरीय स्वास्थ्य सम्बन्धी समीक्षात्मक बैठक किया गया
जमशेदपुर।
सिविल सर्जन डॉ0 साहिर पाल के अध्यक्षता में सिविल सर्जन सभागार में जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की प्रखंड स्तरीय समीक्षा की गई। आज के समीक्षात्मक बैठक में जिला के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम पदादिकारी, smo who, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, बीपीएम, bam, bdm, ब्लॉक के हेड क्लर्क एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
बैठक में सबसे पहले चुनाव के लिए मेडिकल टीम, हेल्प डेस्क तथा नोडल पदाधिकारी नामित करने का आदेश दिया।उसके बाद उन्होंने ए0एन0सी0 की समीक्षा की।उन्होंने बहरागोड़ा तथा मुसाबनी को ए0एन0सी0 को सुधार करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने एम0डी0आर0,सी0डी0आर0,इम्यूनाइजेशन, इंस्टीच्यूसनल डेलिवरी, एनेमिया मुक्त भारत,टी0डी0 10,टी0डी0 16,मलेरिया, यक्ष्मा, कुष्ठ विभाग की समीक्षा की साथ-ही अस्पताल संचालन एवं रख रखाव के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
Comments are closed.