Jamshedpur News :जिला झामुमो की बैठक, मणिपुर की घटना के विरोध में जिला मुख्यालय पर करेंगे विरोध प्रदर्शन
जमशेदपुर.
रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की बैठक उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो समुदायिक भवन में संपन्न हुई. जिलाध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में मणिपुर हिंसा और आगामी वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के कार्यक्रम पर चर्चा की गई.ये तय हुआ कि पार्टी विपक्षी गठबंधन इंडिया के दलों के साथ मिलकर मणिपुर हिंसा के खिलाफ वाजिब कार्रवाई करने में असफल केंद्र और मणिपुर की सरकार के खिलाफ जमशेदपुर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 8 अगस्त 2023 को शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर चमरिया गेस्ट हाउस में दिन के 11:30 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा और 1:00 बजे कदमा उलियान स्थित समाधि स्थल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत के बाद झारखंड अलग राज्य लोगों को प्राप्त हुआ. वीर शहीद निर्मल महतो की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.बैठक में सभी प्रखंड समितियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने प्रखंड में श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न कर फिर उलियान स्थित समाधि स्थल की श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होंगे. इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, मोहन कर्मकार, पूर्व सांसद सुमन महतो, रोडिया सोरेन, पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया, प्रमोद लाल, सुनील महतो, वीर सिंह सुरीन, लालटू महतो, घनश्याम महतो, चंद्रावती महतो,हीरा मुनि, पिंटू दत्ता, आदित्य प्रधान,मनोज यादव, शमा पदो महतो,मिर्जा सोरेन, प्रधान सोरेन, वकील हेंंब्रम,सुरई टुडू, फतेह चंद्र टुडू, दलगोविंद लोहरा, जुगल किशोर मुखी, हरी मुखी, राज लकड़ा, अजय रजक, समद अंसारी, विनोद डे आदि उपस्थित थे
Comments are closed.