जमशेदपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान की ओर से टाटानगर रेलवे स्टेशन में कुली एवं हॉकर्स के बीच गमछा और ठंडी फ्रूटी का वितरण किया गया। मौके पर संस्था की अध्यक्ष संगीता काबरा ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए संस्था की ओर से कुली एवं हॉकर्स को थोड़ी राहत दिलाने का प्रयास किया गया। मौके पर चांदनी अग्रवाल, मंजू बकरेवाल आदि मौजूद थी।

