
जमशेदपुर — जनजातीय समुदायों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा संचालित धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत आज पूर्वी सिंहभूम जिले में 25 ग्राम स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और जनजातीय समाज के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देना है।
Jamshedpur News :10 जुलाई को रामार्चा पूजा, 11 जुलाई को रुद्राभिषेक एवं महाप्रसाद वितरण
कहां लगे शिविर:
शिविरों का आयोजन बहरागोड़ा, बोड़ाम, चाकुलिया, धालभूमगढ़, डुमरिया, घाटशिला, जमशेदपुर सदर, गुड़ाबांदा, मुसाबनी, पटमदा और पोटका के विभिन्न गांवों में किया गया, जिनमें जलागाडिया, डांगरडीह, कालाझोर, चाटानीपानी, दीघा, सबर टोला, ईचड़ा और केरुआ प्रमुख हैं।
Jamshedpur News : खेलेगा पोटका, आगे बढ़ेगा पोटका: डुमरिया में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का विधायक संजीव सरदार ने किया शुभारंभ
किन योजनाओं से जोड़ा गया:
इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को निम्न योजनाओं के लिए आवेदन करने और लाभ लेने की सुविधा दी गई:
-
आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति/निवास/आय प्रमाण पत्र
-
आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना
-
पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृत्व वंदना योजना, उज्ज्वला योजना
-
मनरेगा, केसीसी, मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजना, पेंशन योजनाएं
साथ ही, टीबी और सिकलसेल की जांच, अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं भी मौके पर उपलब्ध कराई गईं। 15 जून से शुरू हुए अभियान में अब तक 1550 से अधिक ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए जा चुके हैं।
JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग
19 जून को होने वाले शिविर:
अगले चरण में 19 जून को निम्न स्थानों पर ग्राम स्तरीय शिविर लगाए जाएंगे:
-
बहरागोड़ा: नेत्रा
-
चाकुलिया: चौठिया, माचाडीहा, शाकाभांगा
-
धालभूमगढ़: कनास
-
डुमरिया: रंगामाटिया, कालियाम, खैरबनी, दुबलाबेड़ा, हल्दीबनी, कुण्डालोचा, खड़िदा
-
घाटशिला: पहाड़पुर
-
जमशेदपुर: बेको
-
गुड़ाबांदा: आंगारपाड़ा, बनमाकड़ी, फॉरेस्ट ब्लॉक, भालकी, सिंहपुरा पंचायत का सबर टोला
-
मुसाबनी: पटकिता, दुमांगकोचा, बाड़ेदा
-
पोटका: ग्वालकाटा