जुगसलाई दादी मंदिर में भादो अमावस्या
जमशेदपुर। सोमवार को जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर मे हर साल की तरह इस साल भी भादो मास अमावस्या को उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धा और विश्वास के साथ भादो अमावस्या पर झुंझुनू वाली श्री राणी सती दादी जी की विशेष पूजा सुबह 06.30 बजे से शुभारंभ हुई। मंदिर के पुजारी बिमल पाण्डेय ने पूजा करायी। भादो अमावस्या पर मंदिर में पूजा एवं दर्शन के लिए दिन भर दादी भक्तों का आना-जाना लगा रहा। जिससे मदिर में मेला जैसा माहौल बना रहा। साथ ही सारे दिन पूजा एवं जात का धार्मिक कार्यक्रम चलता रहा। संध्या 6.20 पर आरती की गयी। रात्रि 8 बजे से भजन कीर्तन का शुभारंभ हुआ, जो रात लगभग 10 बजे तक चला। दादी जी का दरबार एवं मदिर को रंग बिरंगे खुशबूदार फूलों से श्रृंगार किया गया था। साथ ही मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी। इस कार्यक्रम को सुंदर एवं भव्य रूप से संपन्न कराने में श्री राणी सती मंदिर कमिटी एवं समस्त खीरवाल परिवार का योगदान रहा।
भजनों पर लगे दादी के जयकारेः- संध्या भजन कीर्तन का शुभारंभं श्री गणेश वंदना से भक्तों द्धारा किया गया। इस दौरान खूब सज्यो दरबार दादी थाने आनो पड़सी…, दादी झुंझुनू में बैठी-बैठी याद करे…, मोटी सेठानी म्हारो बेड़ो पार लगाणो पड़सी…, झुंझुनूं की दादी ने कमाल कर दिया…, झुंझुनू की सेठाणी म्हानै याद करे…, चिटटी आई रे झुंझुनूं से म्हारी दादी की चिटटी आई रे…., गर जोर मेरो चाले हीरा मोत्या से नजर उतार दूं… आदि भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों के दौरान राणी सती दादी के जयकारे लगते रहे। भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति की गंगा में डुबकी लगाते रहे।
Comments are closed.