जमशेदपुर : टेल्काे से बाबा बर्फानी महादेव का दर्शन करने के लिए गुरुवार को 21 सदस्यीय श्रद्धालु रवाना हुए। बाबा बर्फानी सेवा समिति टेल्को की ओर से अमरनाथ रवाना होने वाले श्रद्धालुओं का नेतृत्व सुबोध पांडेय कर रहे हैं। सुबोध कुमार पांडेय के साथ 21 सदस्य में सुबोध कुमार पांडेय, रमेश दुबे, अभिनाश उपाधेयाय, अनीश उपाध्याय, हरु गोरई, सोभा गोरई, सुनील गोरई सुनील सुमन गोरई, प्रमोद,उपाध्याय, बंशीधर सिंह, सियावर तिवारी अरुण दुबे, राहुल तिवारी धनंजय पांडेय, सुभाषचंद्र विधार्थी, मिलन, गोविंदलाल, अजय पांडेय, एसके घोष आदि शामिल हैं। उधर टीएसपीडीएल यूनियन के नेता त्रिदेव सिंह एवं मनोज सिंह ने सभी श्रद्धालुओं को टाटानगर स्टेशन से माला पहनाकर विदा किया।
Comments are closed.