जमशेदपुर। शनिवार की देर शाम को शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था भायली महिला मण्डल सोनारी एवम श्री श्री श्याम भटली परिवार जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन सोनारी राजस्थान भवन में किया गया। सोनारी राजस्थान भवन में श्री हनुमानजी का दरबार सजाया गया था। यजमान मंजु-प्रदीप अग्रवाल और पायल-गगन रूस्तगी ने पूजा की और विपिन पंडित ने विधिवत रूप से पूजा करायी और सबको रक्षा सूत्र बांधा। सबसे पहले भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की गई। साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्याे में उत्कृष्ट सेवा के लिए रानी गुप्ता एवं सुष्मिता सरकार को भायली महिला मण्डल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सुन्दरकाण्ड पाठ का संगीतमय वाचन स्थानीय भजन गायक महाबीर अग्रवाल मुन्ना एवम् टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया। संगीतमय सुंदरकांड का प्रभावी पाठ सुन श्रोता भक्ति भाव से विभोर हो गए। श्रद्धालु पूरे समय तालियां बजाकर सुंदरकांड की चौपाई दुहराते रहे। भजन गायक महाबीर अग्रवाल ने गणेश वंदना गौरी नंदन थारो अभिनंदन… से संगीमतय सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया। उन्होंने जय जय पित्तर जी महाराज…, राम सिया राम सिया राम राम…, थारे झांझ नगाडा बाजै रे…, हनुमान को खुश करना आसान होता है…., लहर लहर लहराये रे झंडा बजरंग बली का… आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजनों से भावविभोर हुए भक्तों ने नृत्य भी किया। देर संध्या हनुमानजी की महाआरती की गई। इसके बाद उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया। सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इनका रहा योगदानः- कार्यक्रम को सफल बनाने में कविता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, मैना अग्रवाल, बिमला अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, ललीत डाँगा, पंकज छावछरीया, पवन अग्रवाल, बिनोद डंकबाजिया, प्रवीण भालोटिया, मनीष सिंघानिया, मदन अग्रवाल, मनोज पलसानिया, नीलम नागेंलिया, उमा डांगा, संजना अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, कविता अग्रवाल कदमा, सीमा डंगबाजिया, लता अग्रवाल, झुमकी अग्रवाल, राधा अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, काजू अग्रवाल, र्प्रीति झाझरिया, राजश्री हरुपका, स्वाति अग्रवाल, भारती अग्रवाल आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.