
जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम भक्त मंडल भालुबासा द्धारा आगामी 11 मई रविवार को आयोजित होने वाले भव्य श्याम महोत्सव की सफलता हेतु बाबा श्याम की सेवा में समर्पित भक्तों के बीच विभागवार कार्यों का वितरण किया गया ताकि आयोजन की तैयारियाँ संगठित और व्यवस्थित रूप से पूरी की जा सके। महोत्सव भालुबासा स्थित हरिजन स्कुल मैदान में होगा। यह जानकारी संस्था के संयोजक पवन अग्रवाल, अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल एवं सचिव बजरंग केवलका ने रविवार को संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। पवन अग्रवाल ने आगे बताया कि 11 मई रविवार की सुबह 08 बजे से श्याम अखंड ज्योति पाठ और रात 08.30 बजे से भजनों की अमृत वर्षा (संकीर्त्तन) होगी। श्याम महोत्सव को भव्य बनाने हेतु सभी भक्त अपने-अपने कार्यों को लेकर उत्साहित और समर्पित भाव से जुट गए हैं।
विभागवार जिम्मेदारियाँ इस प्रकार सौंपी गईं हैंः- श्रृंगार- महावीर अग्रवाल, रितिक अग्रवाल, ज्योत व्यवस्था- श्याम खंडेलवाल, श्रवण अग्रवाल, सुरेश शर्मा, राजेश अग्रवाल, पंडाल/लाइट- नितिन चौधरी, मालीराम अग्रवाल, सामूहिक पाठ- बसंत अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, पाठ एवं अल्पाहार- मनीष अग्रवाल (बाराद्वारी), विमल अग्रवाल, पूजन व्यवस्था- महावीर अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, कलाकार समन्वय- अनुज गुप्ता, संजय शर्मा, संकीर्तन- राजू खंडेलवाल, बजरंग केवलका, कैलाश छावछरिया, प्रसाद- नितिन चौधरी, आशु अग्रवाल, अतिथि सत्कार- कमलेश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, महाप्रसाद (शीतलाभवन)- मुरारी अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, निंद (आराम व्यवस्था)- राजेश नरेडी, मनीष खंडेलवाल, चरण पादुका सेवा- विकास अग्रवाल, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, प्रचार-प्रसार/प्रेस- शंकर अग्रवाल, वेदप्रकाश अग्रवाल, हैप्पी अग्रवाल, आवास- कंचन दे, पैंकीग/महिला व्यवस्था- रिंकु अग्रवाल, उषा गुप्ता, कोषाध्यक्ष- अरुण अग्रवाल एवं प्रशासनिक समन्वय- पवन अग्रवाल हैं।