जमशेदपुर।
टाटानगर के युवा सिख प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी को पत्र लिख नगरकीर्तन के दौरान अनुचित रूप से किसी को भी सिरोपा देने और होर्डिंग में गुरुओं की तस्वीर लगाने पर पूर्णता रोक लगाने की दरखास्त की है।
सोमवार को गुरमत प्रचार सेंटर के बैनर तले मांग पत्र सौंपने के बाद हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने बताया उन्होंने इससे पूर्व भी सरोपा के अनुचित रूप से दिए जाने के विरुद्ध आवाज बुलंद की थी जो पूरी तरह से लागु नहीं हो सकी थी। इसलिए उन्होंने इस पर पूर्णता रोक लगाने के लिए टीम के अन्य मनगो नोजवान सभा के प्रधान जगदीप सिंह गोल्डी और प्रभजोत सिंह सिंह के साथ सेन्ट्रल नोजवान सभा के प्रधान ने सीजीपीसी के प्रधान अमरिक सिघ सरदार भगवान सिंह को मांगपत्र सौंपा है।
मांगपत्र में यह भी कहा गया है कि नगरकीर्तन के दौरान मार्ग में जगह-जगह होर्डिंग पर गुरु महाराज की तस्वीरें लगाए जाने पर भी तत्कालरूप से रोक लगायी जाये। बकौल हरविंदर, होर्डिंग में तस्वीर नगरकीर्तन वाले दिन तो ठीक लगती है परन्तु अगले दिन होर्डिंग उतारे जाने के बाद गुरुओं की तस्वीरों वाला होर्डिंग पर लोगों के पैर पड़ते हैं और भी कई अन्य तरह की बेअदबी गुरुओं की तस्वीर लगीं होर्डिंग की होती है जिस पर कार्रवाई करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने सीजीपीसी से निवेदन किया कि इन अहम विषयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इन पर रोक का आदेश पारित करे।
Comments are closed.