Jamshedpur News:पत्रकार अन्नी अमृता के ट्वीट का डीसी अनन्य मित्तल ने लिया संज्ञान

पत्रकार अन्नी अमृता के ट्वीट का डीसी अनन्य मित्तल ने लिया संज्ञान, धतकीडीह मुखी बस्ती में घर के ऐन पीछे गिरा था विशाल पेड़, खतरे में थे बाल बाल बचे लोग, टाटा स्टील यूआईसीएल(जुस्को) और जिला प्रशासन के सहयोग से हुआ समाधान

61

जमशेदपुर.

वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता को धतकीडीह मुखी बस्ती के लोगों ने गुरुवार की देर शाम सूचित किया कि एक विशाल पेड़ मंजू देवी के क्वार्टर के ठीक पिछले दरवाजे पर गिर चुका है और लोग खतरे में जी रहे हैं.अन्नी तुरंत वहां पहुंची तो देखा बस्ती के ग्राम स्थल पर लगा नीम/पीपल का विशाल पेड़ तेज बारिश में मंजू देवी के क्वार्टर के पिछले दरवाजे पर गिर चुका है.मंजू देवी का पूरा परिवार दहशत में था और पीछे का दरवाजा खुलने की हालत में नहीं था.गनीमत रही कि पेड़ गिरने के वक्त कोई पीछे वाले दरवाजे पर मौजूद नहीं था, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.कुछ दिन ऐसे ही बीत जाने पर कोई कार्रवाई न होता देख बस्तीवासियों ने अन्नी अमृता को सूचित किया था.

अन्नी ने देर शाम घटनास्थल का दौरा किया और तस्वीरें खींची.उन्होंने टाटा स्टील यूआईसीएल (पूर्व में जुस्को) काॅरपोरेट कम्युनिकेशन के हेड राकेश पांडेय को सूचित करने के साथ ही तस्वीरों समेत पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त और टाटा स्टील को ट्वीट भी कर दिया.साथ ही उपायुक्त को इसकी जानकारी अलग से भी दी.उपायुक्त ने देर रात होने पर भी मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. टाटा स्टील यूआईसीएल से राकेश पांडेय और जेएनएसी से उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने अन्नी अमृता को फोन पर बताया कि मामले का समाधान हो जाएगा.शुक्रवार को दिन में टाटा स्टील और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पेड़ काटकर इलाके को सुरक्षित बनाने का कार्य शुरु किया जो शुक्रवार की देर शाम तक चलता रहा. इस कार्य का स्वयं अन्नी अमृता ने जायजा भी लिया.अन्नी मुखी समाज के चेतन मुखी,ब्रजेश मुखी, सत्यवान मुखी, संजय कंसारी व अन्य लोगों के साथ पीड़ित परिवार के क्वार्टर पर पहुंची जहां सबने उनका धन्यवाद दिया.मंजू देवी ने आभार जताते हुए बताया कि कैसे कुछ दिनों से उनकी जान सांसत में थी.बिजली के तार पर भी टहनियां लटक गईं थीं जो ख़तरनाक हो सकती थीं.

मौके पर मौजूद मुखी समाज के चेतन मुखी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता हमेशा अपनी पत्रकारिता के जरिए मुखी समाज और अन्य समाज की समस्याओं व उनके उत्थान के लिए मुखर रही हैं.वे मीडिया कवरेज के माध्यम से सबकी आवाज बनती रही हैं,फिर चाहे वह टाटा कंपनी में सफाई कर्मचारियों की नौकरी को स्थाई करने को लेकर जुड़े आंदोलन हों या अन्य छोटी मोटी समस्याएं, हर जगह बतौर पत्रकार उन्होंने अपना बखूबी रोल अदा किया है.वहीं अन्नी अमृता ने कहा कि बस्ती में कुछ और जगहें हैं जहां पेड़ कभी भी गिर सकता है और लोग आशंकित हैं.टाटा स्टील यूआईसीएल (जुस्को) को चाहिए कि वह बस्ती और शहर के ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई करे ताकि भारी बारिश में होनेवाले हादसों को वक्त से पहले रोका जा सके.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More