जमशेदपुर ।
टेल्को थाना क्षेत्र के आमबागान में डांडिया नाइट कार्यक्रम के दौरान बुधवार रात पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। घटना में श्रवण कुमार और अनुराग नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान आरोपियों ने दोनों युवकों को बहाने से बाहर बुलाया और इसी दौरान हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या एक दर्जन से अधिक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से भाग रहे दो आरोपियों को पकड़ कर हिरासत में ले लिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। घटना के बाद डांडिया कार्यक्रम को तत्काल बंद करा दिया गया। पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा घटना के पीछे के सभी कारणों की गहनता से जांच की जा रही है

