जमशेदपुर । होमपाइप जेल चौक के रहने वाले एक गरीब व्यक्ति मनोज़ सिंह के 16 वर्षीय पुत्री रीतू कुमारी को डायरिया होने के कारण स्थिति काफी खराब हो गयी थी । उसे दो दिनों से उल्टी एवं दस्त हो रहा था , जिससे वह काफी कमजोर हो गयी थी । स्थिति बिगड़ता हुआ देख एमजीएम लीगल ऐड क्लीनिक के पीएलवी नागेन्द्र कुमार की सहायता से उसे आज एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर से दिखलाया गया और इमरजेंसी वार्ड के 21 नम्बर वेड में भर्ती कराया गया । डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य जांच करने के बाद फिलहाल मरीज की स्थिति नियंत्रण में है ।
Comments are closed.