जमशेदपुर . जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा आज रविवार को घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में गूगल मीट ऐप के माध्यम से कैदियों के बीच ऑनलाइन सेशन आयोजित किया गया. इस जागरुकता कार्यक्रम में सिविल कोर्ट जमशेदपुर के न्यायायिक मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नुमान खान आजम एवं विकास कुमार भगत तथा डालसा के पैनल अधिवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव ने ऑनलाइन सेशन लिया. इस दौरान उन्होंने बंदियों के अधिकार एवं राईट टु आरेस्टेड प्रशन तथा फ्री लीगल ऐड के बारें में विस्तार से जानकारी दिया. साथ ही जेल मैनुअल के अंतर्गत कैदियों को कौन कौन से सुविधाएं दी जाती है एवं डालसा के कार्य तथा उसके उद्देश्यों के बारे में बताया गया . ऑनलाइन सेशन में काफी संख्या में महिला पुरुष कैदी शामिल हुए और इसका लाभ उठाया.
Comments are closed.