Jamshedpur News:डालसा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित किया ऑनलाईन सेशन

135

जमशेदपुर । नालसा एवं झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा सोमवार को जिले के सभी 9 कस्तूरबा विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्कूली छात्राओं के बीच ऑनलाइन सेशन आयोजित किया गया । इस मौके पर डालसा के प्रभारी सचिव व एसीजेएम चन्द्रभानू कुमार , जुडीशियल मजिस्ट्रेट प्रथमश्रेणी सौदामनी सिंह एवं पूजा कुमारी तथा डालसा के पैनल लॉयर प्रीति मुर्मू ने ऑनलाइन सेशन लिया और कस्तूरबा विद्यालय के छत्राओं को मौलिक अधिकार व कर्त्तव्य तथा अन्य कानूनों एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी । ऑनलाइन सेशन के दौरान बालिकाओं को झालसा द्वारा प्रायोजित शिशु प्रोजेक्ट , चाईल्ड प्रोटेक्शन स्कीम , नालसा व झालसा स्कीम , लीगल लिट्रेसी क्लब के कार्य एवं बालिकाओं के हित में बने अन्य कानूनों व सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी । साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए छात्राओं को जागरूक भी किया गया और सरकार के गाईडलाईन का पालन करने की नसीहत दी गयी । ऑनलाइन सेशन से सभी छात्राएं काफी लाभान्वित हुईं ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More