JAMSHEDPUR NEWS :कुणाल षड़ंगी की ‘पुनर्निर्माण संकल्प यात्रा’ में उमड़ी भीड, ग्रामीणों ने खोली विकास की पोल
बहरागोड़ा: पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी की पुनर्निर्माण संकल्प यात्रा सोमवार को बहरागोड़ा के ब्राह्मणकुंडी और कुमारडूबी पंचायतों के विभिन्न गांवों में पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्याओं को खुलकर साझा किया। प्रमुख रूप से पानी की आपूर्ति, खराब सड़कों और सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने जैसी चिंताएं सामने आईं।
ग्रामीणों ने विकास कार्यों की धीमी गति और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के अधूरे रहने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौजूदा विधायक पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में विकास कार्यों की कोई ठोस पहल नहीं की गई, जिससे इलाके में असंतोष और निराशा बढ़ रही है।
पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य इस क्षेत्र के हर गांव तक विकास की रफ्तार को तेज़ करना है। पानी, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक का अधिकार हैं, और मैं इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर हमें एक बार फिर से जनता की सेवा का अवसर मिलता है, तो हम बहरागोड़ा को एक विकसित और आत्मनिर्भर विधानसभा के रूप में स्थापित करेंगे। मेरा लक्ष्य है कि युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े और ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष नहीं करना पड़े।”
मौके पर जोबा प्रधान, गोपाल प्रधान, जगदीश बारी, फुटका सोम, श्यामल मैती, आशिष नंदी, अर्नव कुईला, अभीजित दास, अशोक डे, गोविंद दास, प्रहलाद सोम, राजीव सोम, संजय सोम, मुक्ति बड़ा सोम के साथ सैकड़ों ग्रामीण, बुजुर्ग और महिलाएं भी मौजूद थीं।
Comments are closed.