Jamshedpur News :मानगो आजादनगर के युवक पर पारडीह काली मंदिर से आगे अपराधियों ने चलाई गोली
जमशेदपुर और आस पास अपराधियों का दुस्साहस जारी, मानगो आजादनगर के युवक पर पारडीह काली मंदिर से आगे अपराधियों ने चलाई गोली, घायल युवक एमजीएम में भर्ती, चांडिल पुलिस ने कहा, घटनास्थल बोड़ाम थाना क्षेत्र में
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के मानगो और मानगो से सटे जमशेदपुर के बाहरी इलाकों में पिछले कुछ समय से आपराधिक वारदातों में बेतहाशा बढोतरी हो गई है.पिछले दिनों मानगो थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े अपराधियों ने पुलिसकर्मी समेत अपराधी सज्जाद की सड़क पर हत्या कर दी.वहीं आज पारडीह काली मंदिर से आगे अपराधियों ने आजादनगर के रहनेवाले युवक पर गोली चला दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.घायल युवक को एमजीएम में भर्ती कराया गया है.
मौके पर पहुंचे चांडिल ओसी ने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क से फोन पर बताया कि घटनास्थल बोड़ाम थाना क्षेत्र में पड़ता है.एमजीएम में आजादनगर पुलिस भी पहुंची है.घटना की जांच चल रही है.
Comments are closed.