जमशेदपुर।
पोटका हाता से सटे सिजुलता गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से बंदूक की नोक पर 60 हजार रुपये लूट लिए गए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधी सिजुलता चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने संचालक अनूप कुमार महाकुड़ को पिस्तौल सटाकर धमकाया और ड्रॉअर में रखे करीब 60 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद अपराधियों ने हवाई फायरिंग की और तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :घाटशिला विधानसभा उपचुनाव , भाजपा ने बाबूलाल सोरेन पर जताया भरोसा, दिया टिकट
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। राजनगर थाना प्रभारी और डीएसपी समीर कुमार सवैया दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अनूप कुमार महाकुड़ ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधी दुकान में घुसे और अचानक मेरी कनपटी पर पिस्तौल सटा दी। “ड्रॉअर में रखे 60 हजार रुपये लूटकर वे भाग निकले और जाते-जाते दो राउंड फायरिंग की,” उन्होंने कहा।
वहीं, डीएसपी समीर कुमार सवैया ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
READ MORE :Jamshedpur News :साकची बीणापानी ज्वेलर्स में डेढ़ लाख का चैन चोरी, ग्राहक बनकर आया चोर फरार
गौरतलब है कि सिर्फ सात दिन पहले इसी गांव में एक शिक्षक के घर से गहने और नगदी समेत करीब 17 लाख रुपये की चोरी हुई थी। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से ग्रामीणों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोष और भय का माहौल है।
स्थान: सिजुलता, पोटका हाता, जमशेदपुर
घटना: बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र से ₹60,000 की लूट
जांच: राजनगर थाना एवं डीएसपी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में जारी

