
जमशेदपुर – जमशेदपुर एडीएल सोसाइटी (ADL Society) के अध्यक्ष वाई. ईश्वर राव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूर्व सदस्य के. गुरुनाथ राव पर गंभीर आरोप लगाए हैं और आगामी 15 जून को प्रस्तावित चुनाव को असंवैधानिक करार दिया है।
प्रेस वार्ता में अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि वर्तमान कार्यकारिणी पूरी तरह सक्रिय और वैध है, तथा गुरुनाथ राव द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों का कोई संवैधानिक आधार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुनाथ राव ने अधिकारियों को गलत जानकारी देकर जांच करवाई, जिसमें उन्होंने सोसाइटी के संविधान की प्रतियों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया।
वाई. ईश्वर राव ने बताया कि इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत दर्ज की गई है और इस जांच रिपोर्ट के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील भी की गई है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में जिन बिंदुओं का उल्लेख है, वे सोसाइटी के बायलॉज से मेल नहीं खाते। उन्होंने यह भी दोहराया कि गुरुनाथ राव को संवैधानिक प्रक्रिया के तहत निष्कासित किया गया है और उनके द्वारा की गई AGM अवैध है।
“पारदर्शी चुनाव के लिए नियमों का पालन ज़रूरी”
अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी चुनाव की प्रक्रिया कार्यकारिणी की बैठक के बाद तय होती है और एक महीने पूर्व आम सभा बुलाना अनिवार्य होता है। आम सभा में सभी आजीवन सदस्यों को जानकारी दी जाती है कि पिछले तीन वर्षों में कमिटी ने कौन-कौन से कार्य किए, कितनी राशि खर्च की और किन योजनाओं पर काम हुआ।
वाई. ईश्वर राव ने सवाल उठाया कि गुरुनाथ राव बिना आम सभा और बिना विधिवत सूचना के चुनाव की घोषणा क्यों कर रहे हैं? यह संविधान के विरुद्ध है और सोसाइटी की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कोई आदेश कार्यकारिणी को प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि गुरुनाथ राव का दावा आधारहीन है।
वार्षिक आम सभा व वैध चुनाव की तिथि घोषित
प्रेस वार्ता में यह जानकारी भी दी गई कि वार्षिक आम सभा 22 जून 2025 को संध्या 5 बजे आयोजित की जाएगी और चुनाव की तिथि 27 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से संविधान और पारदर्शिता के तहत संपन्न की जाएगी।
अंत में अध्यक्ष ने सभी आजीवन सदस्यों से अपील की कि वे अफवाहों में न आएं और संगठन की एकता बनाए रखें।