डॉ. अजय कुमार की ऐतिहासिक जीत का विश्वास, कांग्रेस ने की समीक्षा बैठक
जमशेदपुर। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने कोऑपरेटिव कॉलेज में ईवीएम मशीन की निगरानी के दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष नलिनी सिन्हा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय यादव इंटक नेता अरुण सिंह, युवा कांग्रेस पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष नीरज कुमार, समसेर आलम, केसर आलम, रीता गुप्ता, संतोष गुप्ता, यस सिंह, संध्या दास, नमृता सिंह, कुणाल यादव, गोविंद दास, पूर्वी दत्त और मनीष चंद्रवंशी समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में राकेश साहू ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार की ऐतिहासिक जीत पर भरोसा जताते हुए कहा कि डॉ. अजय कुमार 15,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल डॉ. अजय कुमार के लिए नहीं, बल्कि पूरे झारखंड प्रदेश के लिए गर्व का विषय होगी। राकेश साहू ने यह भी बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता ने डॉ. अजय को अपार समर्थन और आशीर्वाद दिया, जिससे यह साफ हो गया है कि इस बार उन्हें व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता बबलू सोनकर, जावेद जमाल, प्रभात बकाला, धर्मा राव, सुरेंद्र शर्मा, बलदेव सिंह, लल्लन यादव, रजनी बंसल, रश्मि बंसल, जावेद, सागर साहू सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
Comments are closed.