Jamshedpur News:शहरवासियों को इस भीषण गर्मी में चाहिए प्रति व्यक्ति 200 लीटर पानी, टेंकर के पानी से मिल रही है थोड़ी राहत
पूर्वी सिंहभूम जिला में पानी का गहराता जा रहा है जल संकट
• शहरवासियों को पानी बचाने की है सक्त जरूरत
जमशेदपुर* : गर्मी की अभी शुरुआत हुआ ही है कि पुरे शहर में पानी को ले कर त्राहि-त्राहि मचा हुआ है, हर जगह पानी कि समस्या को ले कर बातचीत हो रही है, आने वाले समय में पूर्वी सिंहभूम जिला मैं पानी का संकट गहराता चला जायेगा, जिस पर शायद ही किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान केन्द्रित हो, आपको बता दे कि इसी संकट कि घडी में जय महाकाल सेवा संघ के मुख्य सरंक्षक और भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह के द्वारा लगातार कई वर्षो से निरंतर निशुल्क पानी के टेंकर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे लगातार प्रत्येक वर्ष भीषण गर्मी में वंचित लोगो को राहत मिल रही है|
प्रत्येक वर्ष में होने वाली जल की समस्या
हर साल गर्मी आने से पहले पानी की किल्लत पुरे शहर में देखने को मिल जाता है, लोगो के पास नदियों और नालो का ही विकल्प शेष रह जाता है, पीने तक का साफ़ पानी मिलना मुश्किल हो जाता है, क्षेत्र जैसे मानगो, उलीडीह, कदमा, सोनारी, जुगसलाई, बागबेडा आदि बस्तियों में जल संकट हर गहराता जा रहा है|
टैंकर के पानी से थोड़ी राहत
जय महाकाल सेवा संघ के मुख्य सरक्षक और भाजपा नेता नीरज सिंह ने टेंकर से आज कदमा क्षेत्र के बागे बस्ती, मरीन ड्राइव में लोगो को भरी दोपहर में खुद निशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जिससे लोगो को लगातार थोड़ी राहत मिल रही है|
*प्रति व्यक्ति 200 लीटर पानी की खपत*
आज जमशेदपुरवासियों को प्रति व्यक्ति अधिकतम 200 लीटर पानी की जरुरत है लेकिन उसकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है, पानी की कमी होने से लोगो के दिनचर्या में काफी दिक्कत हो रहा है|
Comments are closed.