Jamshedpur news :सीआईआई और टाटा स्टील ने ग्रामीण भारत में खेलों के विकास को बढ़ावा देने पर गोलमेज चर्चा आयोजित की

366
AD POST

जमशेदपुर,: भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और टाटा स्टील ने 15 फरवरी को सेंटर फॉर एक्सीलेंस (CFE), जमशेदपुर में “विजन 2036: ग्रासरूट्स टू ग्रेटनेस – ग्रामीण भारत में खेलों के विकास को बढ़ावा देना” विषय पर एक महत्वपूर्ण गोलमेज चर्चा का आयोजन किया। “इग्नाइटिंग ए थाउजेंड फायर्स” थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में खेल, उद्योग और नीति-निर्माण से जुड़े प्रमुख विशेषज्ञों ने भाग लिया। चर्चा का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को संवारने, बुनियादी अवसंरचना को मजबूत करने और ग्रामीण भारत को देश की खेल शक्ति में बदलने की रणनीतियों पर मंथन करना था।

दिनभर चले इस कार्यक्रम में प्रमुख खेल संस्थानों और सेवा प्रदाताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में सफल खेल कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद एक विशेष पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें प्रसिद्ध खेल हस्तियों ने भाग लिया। इस चर्चा का संचालन टाटा स्टील के स्पोर्ट्स एकेडमी हेड, हेमंत गुप्ता ने किया।चर्चा का मुख्य फोकस खेलों में ड्रॉपआउट रोकने, जीवनभर खेलों से जुड़े रहने की प्रवृत्ति बढ़ाने और ग्रामीण खेलों के सतत विकास के लिए नीतिगत सुझाव साझा करने पर था। खासतौर पर, 2036 ओलंपिक खेलों के लिए प्रतिभा निखारने की रणनीतियों पर भी जोर दिया गया।

AD POST

वक्ताओं में टाटा स्टील के वाइस-प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज और सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन स्पोर्ट्स 2024-25 के चेयरमैन चाणक्य चौधरी, भारतीय खेल प्राधिकरण के टी.ओ.पी.एस के सीईओ एन. एस. जोहल, सीआईआई के प्रिंसिपल एडवाइजर सुनील मिश्रा, एचसीएल फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर मनु खन्ना और प्रतिष्ठित खेल हस्तियों का पैनल शामिल था, जिसमें पूर्णिमा महतो, अस्मिता दोरजी, सोमा बरुआ और अंकिता भकत ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले संगठनों में ब्रिजेस ऑफ स्पोर्ट्स, अनंतपुर स्पोर्ट्स अकादमी, ड्रिबल अकादमी, टाटा स्टील, इंडियन यूथ सॉकर एसोसिएशन, योगेश्वर दत्त फाउंडेशन, ग्रेट गोल्स ट्रस्ट, पीरामल फाउंडेशन, रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन, राउंडग्लास फाउंडेशन, एडुस्पोर्ट्स, रूट्स फाउंडेशन, प्रो स्पोर्ट्स डेवलपमेंट और सीक्विन शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के दौरे से हुई, जिसके बाद प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन और नेटवर्किंग सत्र आयोजित किया गया।

प्रतिनिधि 14 फरवरी को दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और चंडीगढ़ से जमशेदपुर पहुंचे। इस पहल का उद्देश्य नीति-निर्माताओं, कॉरपोरेट्स और खेल संस्थानों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना था, ताकि ग्रामीण भारत में खेल पहलों को मजबूत समर्थन मिल सके। सीआईआई और टाटा स्टील इस गोलमेज चर्चा को ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को आगे बढ़ाने और भविष्य के चैम्पियंस तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानते हैं। इस आयोजन को टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू और एचसीएल फाउंडेशन के “स्पोर्ट्स फॉर चेंज” कार्यक्रम द्वारा प्रायोजित किया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

04:37