
जमशेदपुर। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइ्रसीएआई) की छात्र शाखा सीआईसीएएसए, जमशेदपुर द्वारा सोमवार को एक दिवसीय “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग” पर कार्यशाला का आयोजन चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन बिस्टुपुर में किया गया। इस कार्यशाला की मुख्य वक्ता श्रद्धा अग्रवाल थीं, जिन्होंने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वास्तविक जीवन में उपयोग, चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे में इसके प्रभाव और इसके संभावित भविष्य के बारे में विस्तार से बताया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआईसीएएसए चेयरमैन सीए चेतन अग्रवाल ने की। उन्होंने छात्रों को तकनीकी उन्नयन के महत्व पर बल देते हुए कहा कि एआई जैसे आधुनिक उपकरणों को समझना और अपनाना आज के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए आवश्यक हो गया है।शाखा अध्यक्ष सीए कौशलेंद्र दास ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के लिए यह जरूरी है कि वे तकनीकी विकास की दिशा में निरंतर प्रयास करें और इस तरह की कार्यशालाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।
Indian Railways:नई दिल्ली स्टेशन से हटेगा पुरुषोत्तम सहित कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव
इस आयोजन में लगभग 100 से अधिक सीए छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने वक्ता से संवाद कर एआई से जुड़े कई सवाल पूछे और अपने संदेहों का समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीआईसीएएसए की टीम द्वारा किया गया, जिसमें अनिश कुमार अग्रवाल (उपाध्यक्ष), रिंकी गुप्ता (सचिव), दीपक खंडेलवाल (कोषाध्यक्ष), अपर्णा झा, कृष्णा अग्रवाल एवं आयुष कुमार (सदस्य) शामिल थे। यह कार्यशाला छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही।