
जमशेदपुर:
बिष्टुपुर में हज़रत बादशाह अब्दुर्रहीम उर्फ चुना शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 56वां सालाना उर्स-ए-पाक आज कुरआन पाक की तिलावत से अकीदत और मोहब्बत के माहौल में शुरू हुआ। गद्दीनशीन जनाब ताज अहमद की सरपरस्ती में कार्यक्रम का आग़ाज़ हुआ।

दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी एस.एम. कुतुबुद्दीन, सदर हाजी अब्दुल लतीफ़, नायब सदर बिश्वनाथ प्रसाद व एमडी नेयाज खान, नायब सेक्रेटरी डॉ. ज़ेया अहमद और अब्दुल वहाब अंसारी, खज़ांची हाजी एमडी वासी, सहायक खज़ांची राजू चंद्र कुमार की सरगर्म मौजूदगी रही।
इस मौके पर इमाम इजहार अहमद, मौलाना हाफिज उद्दीन, क़ारी कलीम क़ैसर, हाजी एस.एम. फारूक अहसन, एमडी अब्बास, एमडी इम्तियाजुद्दीन, एमडी अजीबुल अंसारी, एस.के. सलाहुद्दीन, ए.एस. खान और साजिद साहब भी शामिल हुए। मदरसा फैज़ उल-ऊलूम धातकीडीह और क़ुरआन अकादमी, कापाली के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। उर्स शरीफ़ के दौरान कई रूहानी और इबादती कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।