*चिल्ड्रेन पार्क, सिदगोड़ा में होगा आयोजन*
*तैयारियां पूरी, सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा मेला*
*कई पूर्व ओलंपियन भी कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा*
जमशेदपुर। स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार, 20 नवंबर को चिल्ड्रेन पार्क, सिदगोड़ा में बालमेला का आयोजन किया जा रहा है। बालमेला को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
बाल मेला से जुड़े सुधीर सिंह ने बताया कि 20 नवंबर की सुबह 8 बजे से मेला प्रारंभ हो जाएगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा। शाम चार बजे पुरस्कार वितरण होगा।
सुधीर सिंह ने बताया कि इस मेले में टाटा मोटर्स के खेल अधिकारी विवेक कुमार, पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह, कबड्डी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भूपिंदर सिंह, वरिष्ठ एथलीट एनसी देव, लायंस क्लब के चेयरपर्सन पूर्वी घोष मौजूद रहेंगे।
सुधीर सिंह ने बताया कि 8 घंटे तक चलने वाले इस बाल मेले में लगभग 25 स्कूलों के बच्चे-बच्चियां शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी स्कूलों के गेम टीचर, प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन के प्रमुख भी बुधवार को बाल मेला में शामिल होंगे।
*बाल मेला की प्रतियोगिताएं*
—————————-
वर्ग-ए (बालक)
जूनियर वर्ग-कक्षा 4 से 7 तक
मेंढक दौड़, 50 मीटर की दौड़, बिस्कुट/टॉफी दौड़, एक पैर की दौड़
वर्ग-बी (बालक)
सीनियर बॉयज
कक्षा 8 से 10
बोरा दौड़, तीन पैर की दौड़, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो
ग्रुप सी (बालिका वर्ग, जूनियर गर्ल्र्स)
कक्षा 4 से 7 तक
मेंढक दौड़, 50 मीटर की दौड़, बिस्कुट/टॉफी दौड़, एक पैर की दौड़
ग्रुप डी (बालिका वर्ग-सीनियर गर्ल्र्स)
कक्षा 8 से 10
गोली चम्मच रेस, रस्सी कूद दौड़, सुई-धागा दौड़, गोला फेंक
बालक एवं बालिका (सब-जूनियर)
ताइक्वांडो (आयु 12 साल)
कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग, कक्षा 8 से 12)
इसके अलावा योग, चित्रांकन प्रतियोगिता और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। चेशायर होम के दिव्यांग बच्चों की खेल-कूद प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।
Comments are closed.