जमशेदपुर।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, रिफ्यूजी कॉलोनी व गुरु तेग बहादर सेवा दल, जमशेदपुर के सयुंक्त तत्वधान में चार दिवसीय गुरमत समर कैंप आयोजन गुरुद्वारा रिफ्यूजी कॉलोनी के परिसर में शुरू हुआ।
शिविर की शुरुआत गुरुवार को हुयी जबकि इसका समापन रविवार को होगा। शिविर के दूसरे दिन प्रतिभागियों सिख इतिहास व गुरुओं शहीदी के बारे में ज्ञान अर्जित किया।
इससे पूर्व सभी प्रतिभागी अरदास में शामिल हुए व कैंप की सफलता की कामना वाहेगुरु से की।
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के अवसर पर आयोजित गुरमत समर कैंप में बच्चों को सिख स्वरुप की भी जानकारी दी गयी। प्रचारक वीर गुरप्रताप सिंह ने सिखों के दसों गुरुओं का संक्षिप्त इतिहास प्रतिभागी बच्चों के साथ साझा किया। प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने प्रतिभागियों को सिख इतिहास व गुरबाणी शब्द विचार भी साझा किया। इनके अलावा अकाली दल, जमशेदपुर के जत्थेदार सरदार जरनैल सिंह और भाई विवेक सिंह ने प्रचारक के रूप में बच्चों के बीच गुरमत ज्ञान बाँटा। छोटे बच्चों को बीबी हरप्रीत कौर ने गुरमुखी ककहरा सिखाया।
आज कैंप का दूसरा दिन था जिसमे कुल 85 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कैंप दुसरे दिन भी जारी रहेगा जबकि कैंप का समापन रविवार को होगा। गुरमत समर कैंप के संयोजक रविंदरपाल सिंह ने बताया की कैंप का आयोजन इस बात को भी ध्यान में रख कर किया जा रहा है की इन दिनों सभी बच्चों की स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रहीं हैं इस कारण शहर के अधिक से अधिक बच्चे कैंप में भाग ले सकते हैं। गुरमुखी के 35-अखरी के अलावा पगड़ी व दस्तार बांधना भी कैंप में सिखाया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में परविंदर सिंह, दमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, इश्विंदर सिंह का उल्लेखनीय योगदान दिया
Comments are closed.