जमशेदपुर। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर सामाजिक संस्था छाया फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट, परसुडीह एवं भारत पेट्रोलियम के सौजन्य से परसुडीह पेट्रोल पंप पर निःशुल्क पौधा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 200 एलोबेरा एवं 100 अन्य प्रकार के कुल 300 पौधे स्थानीय लोगों के बीच बांटा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पत्रकार शंकर अग्रवाल एवं वर्तमान जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा शामिल हुए। मौके पर राजकुमार सिंह एवं पंकज सिन्हा ने पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जताते हुए पेड़ पौधों की महत्ता पर प्रकाश डाला और लोगों से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की अपील की। शंकर अग्रवाल ने कहा कि आज के परिवेश में पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध बनाने के लिए पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं। पर्यावरण संतुलन की मौजूदा चुनौती से निपटने के लिए हर व्यक्ति को पेड़-पौधे लगाने और उनके संरक्षण में योगदान करने की आवश्यकता है। छाया फाउडेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र साह राज ने दिल्ली के प्रदूषण का जिक्र करते हुए कहा कि यदि समय रहते हम सचेत नहीं हुए हमें भी इस भयावह स्थिति से गुजरना पड़ सकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंगल पात्रों, लखन विक्रांत, पवन शर्मा , सुप्रियो दास, संतोष सिंह, गौतम शील, सुमित, अरुण कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन छाया फाउंडेशन की सचिव छाया गुप्ता ने किया।
Comments are closed.