जमशेदपुर:आज आईसीएससी बोर्ड के 12वीं के छात्रों के लिए चौंकाने वाली खबर है.दो घंटे पहले ही काउंसिल ऑफ इंडिया ने अपरिहार्य कारणों से केमेस्ट्री की आज होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया है.इस संदर्भ में काऊंसिल ने सभी स्कूलों को पत्र जारी कर 21 मार्च को परीक्षा केमेस्ट्री की परीक्षा लेने की जानकारी दी है.
वहीं छात्रों में इस बात को लेकर खासी नाराजगी है और छात्र पेपर लीक होने की बात कर रहे हैं.बताते चलें कि आज दोपहर 2.00 बजे से ICSE बोर्ड के सभी स्कूलों में केमेस्ट्री यानि रसायन की परीक्षा होनी थी जिसमें झारखंड राज्य से ही लगभग 50 हजार से भी ज्यादा बच्चे परीक्षा में भाग लेने वाले थे.
डॉ अजय ने किया ट्वीट समय पर हो परीक्षा
बोर्ड परीक्षा के केमेस्ट्री परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने ट्विटर पर लिखा
“आज दोपहर 2.00 बजे से ICSE बोर्ड की केमेस्ट्री की परीक्षा होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से रद्द कर अब यह 21 मार्च को होगी.
मेरी शुभकामनाएं सभी छात्रों के साथ है और शिक्षा विभाग से निवेदन है कि परीक्षा और परिणाम ससमय हो,जिससे छात्रों को भविष्य की योजनाओं की तैयारी का अवसर मिले.”
Comments are closed.