JAMSHEDPUR NEWS :चैम्बर ने शोक सभा आयोजित कर पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया को दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि देने उमड़े शहर के व्यापारी उद्यमी चैम्बर ने अपना रत्न खोया - विजय आनंद मूनका

930
AD POST

जमशेदपुर।

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक भालोटिया के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर चैम्बर पदाधिकारियों, पूर्व अध्यक्षगण एवं सदस्यों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि श्री अशोक भालोटिया एक सौम्य, संवेदनशील और निर्भिक इंसान थे। उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण पल चैम्बर को समर्पित करते हुये अपना योगदान दिया। इन पलों में उन्होंने एक साधारण सदस्य से लेकर कई पदों को सुशोभित किया। इनमें उनके अध्यक्षीय कार्यकाल के वे चार वर्ष भी जब कोरोना काल आया। जिसमें उन्होंने चैम्बर के सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन किया। इस दौरान उन्होंने व्यवसायी एवं उद्यमी हित के कई कार्यों को अंजाम दिया। अपने सामाजिक जीवन में भी उन्होंने बढ़चढ़ कर कार्य किया। जिसे समाज हमेशा याद रखेगा। अशोक भालोटिया जी के चैम्बर के प्रति गहरी निष्ठा और योगदान है जिस कारण और चैम्बर को लग रहा है कि उन्होंने अपना रतन खो दिया। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने संबोधन में कहा कि इस दौरान उन्हें श्री अशोक भालोटिया के सानिध्य में कार्य करने का मौका मिला और उनसे बहुत कुछ सीखा। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि अध्यक्ष के पद से हटने के बाद भी वे चैम्बर के हित में कार्य करते रहे और उनके स्वयं (विजय आनंद मूनका) के आग्रह पर चैम्बर के भालोटिया हाल का फिर से नये रूप में जीर्णोद्धार करवाया।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व अध्यक्ष वी.के. मेहता ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि उद्यमी और व्यवसायी समाज के बीच एक कर्मठ उद्यमी हमसबों के बीच से चला गया जो एक सफल उद्यमी होते हुये भी एक समाजसेवक के रूप में अपनी पहचान बना गया।

पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने श्री अशोक भालोटिया के प्रति अपने संबोधन में कहा कि उनकी चैम्बर के प्रति कर्मठता उन्हें चैम्बर के पूर्व अध्यक्षों के बीच एक अलग पहचान देती है। उन्होंने व्यवसायी उद्यमी हित के साथ ही समाजसेवा में अपने परिवार के कार्यों को आगे हमेशा आगे बढ़ाया। उनकी कार्यशैली चैम्बर सदस्यों और समाज को प्रेरित करेगी।

पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि वे एक सफल उद्यमी के साथ ही एक व्यवहारकुशल व्यक्तित्व के स्वामी भी थे। यही वजह है आज इतनी संख्या में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने व्यवसायी उद्यमी यहां पर उपस्थित हैं। चैम्बर के कार्यक्रमों में पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति के बीच उनकी कमी हमसबों को हमेशा खलेगी।

पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि चैम्बर और समाज हित के लिये आगे आकर कार्य करने वालों में एक थे। उनका निधन हमसबों के लिये अपूरणीय क्षति है। चैम्बर ने एक हीरा खो दिया।

AD POST

इस अवसर पर मानव केडिया ने कहा कि श्री अशोक भालोटिया के योगदान को चैम्बर कभी भुला नहीं सकता। चैम्बर को आगे बढ़ाने में उनका सराहनीय कार्य हम जैसे सदस्यों को हमेशा याद रहेगा और उनसे सीख लेकर हम आगे बढ़ते रहेंगे।

उपाध्यक्ष अनिल मोदी उनके स्मृति को याद करते हुये बताया कि श्री भालोटिया एक मिलनसार, मृदुभाषी एवं स्पष्टवादी थे। समाज के भामाशाही परंपरा के अग्रदूत थे। उनका निधन समाज एवं चैम्बर के लिये अपूरणीय क्षति है। निकट भविष्य में इसकी भरपाई संभव नहीं है।

उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि श्री अशोक भालोटिया के अध्यक्षीय काल में उन्हें उनके साथ काम करने का मौका मिला। उनके शांतप्रिय व्यवहार और सौम्यता से काफी प्रभावित रहा।

इस अवसर पर एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि वे एक नेकदिल इंसान थे जिनका व्यापारी उद्यमियों के बीच में लोकप्रियता थी जो सबों के ह्रदय में हमेशा बसे रहेंगे।

इस अवसर पर सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया के अलावा एसिया के महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, अशोक गोयल, नरेश मोदी ने भी सदस्यों को संबोधित करते हुये उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की।

इस दौरान अशोक भालोटिया के परिवार के श्री गजानंद भालोटिया, अरूण भालोटिया, अजय भालोटिया, प्रशांत भालोटिया एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

श्रद्धांजलि सभा में चैम्बर के मनोज गोयल, आनंद चौधरी, सतीश सिंह, पवन शर्मा, प्रकाश मोदी, सांवरमल शर्मा, सीए जगदीश खंडेलवाल, बिनोद शर्मा, गोविन्द अग्रवाल, राजेश मित्तल, रमेश अग्रवाल, पवन पोद्दार, अमित सरायवाला, अशोक मोदी, मनीष बाकरेवाल, पीयूष चूड़ीवाला, सुरेश देबुका, किशन संघी, बजरंग अग्रवाल गोलमुरी, संजय अग्रवाल, भरत अग्रवाल, सहित काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमीगण मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

21:10