
जमशेदपुर
करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के जूलॉजी विभाग के तत्वाधान में आज विश्व गौरैया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विलुप्त होती हुई गौराईयों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना था। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हमारे वातावरण से पक्षी विशेष कर गौरैया बहुत तेजी के साथ घटती जा रही है यह हमारे लिए चिंता का विषय है और इसके कारण कोई और नहीं बल्कि मनुष्य ही है क्योंकि मनुष्यों ने अपनी सुख सुविधा के लिए तरह-तरह के उपकरण और बढ़ती हुई शहरीकरण की होड़ ने पक्षियों का जीवित रहना मुश्किल बना दिया है।
कार्यक्रम में विभाग की अध्यक्षा डॉ शशी प्रभा, प्रो नुजहत जहां तथा प्रो सानिया तहरीम के अलावा कई शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं जैसे चित्रकला, गीत संगी, स्लोगन प्रतियोगिता कविता प्रतियोगिता एवं रैली इत्यादि भी आयोजित किए गए।
इस अवसर पर जूलॉजी विभाग की अध्यक्षा डॉ शशी प्रभा ने अपने विभाग की तरफ से नागरिकों से अपील की कि गौरैया के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अपने वातावरण को अनुकूल बनाएं और हमारे संदेश को समाज के दूसरे लोगों तक पहुंचाएं भी।