जमशेदपुर।
बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप से जरूरतमंदों को राहत दिलाने के उद्देश्य से मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, जमशेदपुर की ओर से शनिवार को मानगो उलीडीह स्थित पंडितजी लाईन तथा साकची क्षेत्र में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य के माध्यम से परिषद् ने ठंड से जूझ रहे गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया।
लगातार गिरते तापमान को देखते हुए मिथिला सांस्कृतिक परिषद् ने शहर के विभिन्न इलाकों में कंबल वितरण की विशेष पहल शुरू की है। परिषद् का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद ठंड के कारण परेशान न हो और उन्हें समय पर आवश्यक सहायता मिल सके। इसी क्रम में मानगो उलीडीह और साकची क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान परिषद् के कार्यकारिणी सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति और सहयोग देखने को मिला। मौके पर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष श्री जीवछ झा, वरिष्ठ सदस्य कोमल कांत झा एवं अमलेश झा उपस्थित रहे। उन्होंने परिषद् द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं और जरूरतमंदों के लिए संबल का कार्य करते हैं।
कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में परिषद् के वर्तमान अध्यक्ष मोहन ठाकुर के नेतृत्व में पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महासचिव धर्मेश झा (लड्डू जी), पंडित विपिन झा, पंकज रॉय, अनिल झा, शिव चंद्र झा, सोमनाथ झा, बिलाश झा, गोपालजी चौधरी एवं संजीव झा ने सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया।
कंबल प्राप्त कर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ नजर आया। कई लोगों ने परिषद् के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ठंड के इस कठिन समय में यह सहायता उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। स्थानीय लोगों ने भी परिषद् की इस पहल की सराहना की।
मिथिला सांस्कृतिक परिषद् ने स्पष्ट किया कि यह सेवा कार्य यहीं तक सीमित नहीं रहेगा। आने वाले दिनों में भी परिषद् द्वारा शहर के अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण एवं अन्य सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। परिषद् ने समाज के सभी सक्षम वर्गों से भी अपील की है कि वे आगे आकर ऐसे मानवीय कार्यों में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके।


