जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा होटल कैनेलाईट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन आज कैनेलाईट होटल परिसर साकची में स्व. मिथिलेश झा के पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। झारखंड पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक एवं जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह, समाजसेवी पूरबी घोष, कैनेलाईट होटल के संचालक अमलेश झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा स्व. मिथिलेश झा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 96 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा को समर्पित किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिंह, अरुण पाठक, ललन चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थें। शिविर को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड सेन्टर तथा रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। शिविर का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी के पेट्रन व कैनेलाईट होटेल के संचालक अमलेश झा ने किया।
Comments are closed.