जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले के बिष्टुपुर स्थित विहंगम योग टाटा आश्रम में रविवार को एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विहंगम योग टाटा संत समाज और विहंगम योग आदित्यपुर संत समाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर देश और विदेश के विभिन्न विहंगम योग केंद्रों पर एक साथ रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जो संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव को समर्पित था।
READ MORE :Jamshedpur News :घाटशिला में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे जनसभा को संबोधित
स्थानीय शिविर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सैकड़ों श्रद्धालु और समाजसेवी पहुंचे तथा उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं के लिए जलपान, भोजन और प्रमाणपत्र की विशेष व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम समन्वयक नीरज मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष विज्ञानदेव जी महाराज के जन्मोत्सव पर विहंगम योग संत समाज द्वारा यह विश्वव्यापी रक्तदान अभियान आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य केवल मानवता की सेवा नहीं बल्कि सामाजिक एकता, प्रेम और समरसता का प्रसार करना भी है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से युवा पीढ़ी को समाजसेवा और मानव कल्याण की दिशा में प्रेरित किया जाता है। इस वर्ष भी युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और “रक्तदान – महादान” के संदेश को आत्मसात किया।
शिविर को सफल बनाने में कन्हैया लाल अग्रवाल, डॉ. डी.पी. शुक्ला, नगीना सिंह, बिजेंद्र उपाध्याय (जिला संयोजक), शंभु पंडित, रवि सिंह (दक्षिणी झारखंड युवा समाज कल्याण प्रभारी), रोहित सिंह, निशांत शर्मा, कुमार अविनाश (युवा जिला प्रभारी), रौशन पांडेय, महावीर विद्यार्थी सहित कई सेवाभावी स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।
READ MORE :Jamshedpur News :मानगो पेयजल परियोजना का हस्तांतरण एकमुश्त हो, चरणबद्ध नहीं:सरयू राय
कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों को विहंगम योग संत समाज की ओर से सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पर उपस्थित संतों और वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि यह रक्तदान अभियान “सेवा ही साधना है” की भावना को साकार करता है।
